अंबिकापुर:  सरगुजा जिले में पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। धौरपुर थाना पुलिस की टीम ने अमड़ी जंगल के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए इन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21,800 रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते, एक ऑल्टो कार, एक बुलेट वाहन और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में हरिप्रसाद राजवाड़े (40 वर्ष), दलेश कुमार राजवाड़े (26 वर्ष), मिलन राजवाड़े (33 वर्ष), दशरथ श्रीवास्तव (45 वर्ष), और विकास सोनी (27 वर्ष) शामिल हैं। यह कार्रवाई तब हुई जब धौरपुर थाना पुलिस को 2 सितंबर 2024 को सूचना मिली कि अमड़ी जंगल के पास कुछ लोग ताशपत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर तुरंत दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।धौरपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक आर.एन. पटेल, सहायक उप निरीक्षक रामधनी सिंह, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, आरक्षक सुशील मिंज, और केसर सिंह शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!