बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 58 लाख अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा। जिसमें जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के 05 अनुविभागों में कुल 797 अधिकार पत्रों का वितरण सभी ब्लॉक मुख्यालयों के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। जिसमें तहसील चलगली में 22, चांदो में 50, चांदो-सामरी में 13, डौरा-कोचली में 31, बलरामपुर में 45, रघुनाथनगर में 70, राजपुर में 157, रामचंद्रपुर में 43, रामानुजगंज में 104, वाड्रफनगर में 153 एवं सामरी में 109 अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा।
27 दिसम्बर 2024 को स्वामित्व योजना कार्यक्रम में 12ः30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद भी किया जाएगा। अधिकार पत्रों के वितरण से लाभार्थियों को अपनी भूमि का सुस्पष्ट और अधिकृत दस्तावेज प्राप्त होगा, जिससे वह भविष्य में ऋण आदि प्राप्त करने में उपयोग भी कर सकेगा। धारित भूमि की स्पष्ट सीमा निर्धारित होने से भविष्य में होने वाले भूमि संबंधी एवं उत्तराधिकार विवादों में भी कमी आएगी। स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्रों का वितरण राजस्व प्रशासन की दिशा में उत्कृष्ट व सराहनीय पहल है।