सूरजपुर: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास विद्यालयों हेतु दिनांक 9 जून 2024 को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय बिश्रामपुर एवं आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बिश्रामपुर में आयोजित किया गया। इस परीक्षा हेतु कुल 665 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 623 विद्यार्थी उपस्थित थे एवं 42 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय शासन का एक महागवपूर्ण योजना है जिसमे कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यालयीन शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- आइआइटी जी, नीट, क्लेट इत्यादि की तैयारी निःशुल्क कराई जाती है। प्रति वर्ष प्रयास विद्यालयों से विद्याथी विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित हॉकर अपना भविष्य बनाने में सफलता प्राप्त करते हैं।