अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 9 जनवरी 2022 रविवार को दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम पाली में कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापन के लिए परीक्षा प्रातः 09ः30 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा 6 से 8 वीं तक के अध्यापन के लिए परीक्षा अपरान्ह 02ः00 बजे से शाम 04ः45 बजे तक होगी। प्रथम पाली के लिए 22 परीक्षा केन्द्र तथा द्वितीय पाली के लिए 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्यां को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार अनिरूद्ध मिश्रा, नायब तहसीलदार कोमल साहू, नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा एवं नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंह चौहान को उड़नदस्ता दल के प्रभारी एवं सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।