Oplus_131072

बलरामपुर।बलरामपुर यातायात द्वारा समस्त थाना व चौकी को ब्रिथएनालाइजर एल्को मीटर” (Breath analyzer Alko meter) जैसे आधुनिक उपकरणों का वितरण किया गया।

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला इकाई अंतर्गत जिले के समस्त थाना व चौकी से एक-एक तकनीकी ज्ञान रखने वाले कर्मचारियों को जिला मुख्यालय बलरामपुर बुलाकर उन्हें शराब चेक करने वाले मशीन “ब्रिथएनालाइजर एल्को मीटर” जैसे आधुनिक उपकरणों के प्रशिक्षण बाद शेष थाना व चौकी को वितरण किया गया साथ ही उन्हें संबंधित उपकरणों के विषय में प्रशिक्षित किया गया। समस्त थाना व चौकी को थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब सेवन कर वहां चलाने वालों पर कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। “शराब सेवन कर वाहन चलान धारा 185 एमबी एक्ट  के प्रकरण में कार्यवाही करते हुए इस्तगासा तैयार कर  न्यायालय को पेश किए जाने निर्देशित किया गया है। वही समस्त थाना व चौकी में चालानी कार्यवाही के साथ-साथ आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने तथा नबालिगों को वाहन न चलाने समझाईश दिया गया। साथ ही साथ ‘‘गुड सेमेरिटन’’ को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को अस्पताल शिघ्र ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने आमजन से अपील कि गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!