बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 मवेशियों की अवैध तस्करी का खुलासा किया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार अजीत कुमार यादव, निवासी नवाडीहकला, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर ने 9 जनवरी 2025 को थाना शंकरगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के भण्डरिया थाना क्षेत्र के निवासी अकलेश यादव, महेश यादव और सुनील यादव 25 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक हांकते, मारते-पीटते झारखंड के बुचड़खाने में कटिंग के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पोड़ीकला जिरगिम से 16 भैंस, 1 भैंसा, 4 पड़िया और 4 भैंस के बच्चों सहित कुल 25 मवेशियों को 10 जनवरी 2025 को गवाहों की मौजूदगी में जप्त किया। इस मामले की जांच के बाद आरोपियों अकलेश यादव (25), महेश यादव (28) और सुनील यादव (24), सभी निवासी परसवार, थाना भण्डरिया, जिला गढ़वा (झारखंड) को गिरफ्तार किया गया। इन पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) घ के तहत अपराध का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी, सहायक उपनिरीक्षक रफैल तिर्की, प्र. आरक्षक श्रीदाम थानदार, आरक्षक अजय बहादुर यादव, विजय सिंह, राजू राम, धनेश्वर टोप्पो और डीएसएफ उमेश यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।