बलरामपुर: जिले में यातायात नियमों के प्रति सख्ती बढ़ाने के तहत पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसके दौरान कई शराबी पकड़े गए। हालांकि, इस कार्रवाई के कुछ देर बाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, अजीत सिंह सड़क पर लेट गए और कार्यकताओं को छोड़ने की मांग करने लगे। इस दौरान समर्थकों के साथ उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेता जी थाना प्रभारी को 2 दिन में हटाने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो साझा करते हुए भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, “सुशासन जमीन पर लेटा है।
भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सुशासन” जमीन पर लेटा है। दृश्य बलरामपुर कोतवाली के सामने का है। “सुशासन” कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें। “सुशासन” कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी 2 दिन में हटा दिया जाएगा। जमीन पर लेटे इस “सुशासन” का नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है, जो कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष है।