अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना लखनपुर अंतर्गत अमेरा कोयला खदान में हो रही कोयला चोरी और तस्करी पर रोक लगाने के लिए सरगुजा पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया। पुलिस ने तड़के सुबह 50 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के साथ सख्ती से कार्रवाई करते हुए 33 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में 15 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल हैं।

दरअसल पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि ग्रामीण खदान में प्रवेश कर संगठित रूप से कोयला चोरी कर रहे हैं। रोकने पर खदान सुरक्षा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 पुरुष और 18 महिलाओं को गिरफ्तार किया। मौके से 25 मोटरसाइकिल, 40 साइकिल, और 1.5 टन कोयला बरामद किया गया।  गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ थाना लखनपुर में धारा 170/126, 135 बी.एन.एस.एस. के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाउंडओवर की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। 

सरगुजा पुलिस ने खदान क्षेत्र के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिना वैध अनुमति के खदान में प्रवेश न करें और कोयला चोरी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल न हों। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस अभियान में थाना लखनपुर के निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना उदयपुर प्रभारी कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया सहित कई पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!