बिलासपुर: बिलासपुर नगर में आयोजित व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी को छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन में 70% मतों से जीत हासिल की। एसोसिएशन में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों से 92 सदस्य शामिल हैं।

2024 में आयोजित छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के आम चुनाव में उन्होंने “हम सब एक हैं” के नारे के साथ बस्तर से अंबिकापुर और रायगढ़ से राजनांदगांव तक विशेष बदलाव को लक्ष्य करते हुए भाग लिया। उनके 7-8 महीने के कार्यकाल में उल्लेखनीय बदलाव नजर आने लगे।

सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कमल सोनी वर्तमान में बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उनका दो वर्षों का कार्यकाल बहुत प्रेरणादायक और सफल रहा है।सोनी जी सीएडी (CAD) कोर्स में भी हिस्सा ले चुके हैं। वे पहले पुलिस सेवा में जाने की तैयारी कर रहे थे और पीईटी (PET) टेस्ट भी पास कर चुके थे। लेकिन उन्होंने अपना विचार बदलकर धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा।

उन्होंने कहा, “ऐसे सम्माननीय पुरस्कार मेरे लिए प्रेरणा हैं, जो मुझे अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद दिलाते रहते हैं। यह मुझे धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक कार्यों में जोश और ऊर्जा प्रदान करता है।”

सोनी जी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी हैं। वे श्याम मंदिर ट्रस्ट बिलासपुर, कृष्ण गौशाला ट्रस्ट, श्री जीण माता मंदिर ट्रस्ट और  हरदेवलाल भगवती मंदिर समिति में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज और सर्व सोनी समाज छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं। वर्तमान में वे सर्व सोनी समाज छत्तीसगढ़ में सचिव पद पर कार्यरत हैं।राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी गहरी रुचि रही है। उन्होंने युवावस्था में कॉलेज के चुनावों में भाग लिया और जीत हासिल की। वे भाजपा संगठन के मध्य मंडल कार्यालय मंत्री के रूप में माननीय अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। भविष्य में वे भाजपा से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा भावना के साथ कार्य करने का पूर्ण संकल्प रखते हैं।उनकी अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय, उप-मुख्यमंत्री माननीय अरुण साव, मंत्री माननीय धरमलाल कौशिक, नगर विधायक म अमर अग्रवाल और विधायक माननीय सुशांत शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!