बलरामपुर। बलरामपुर जिले के बारियों चौकी अंतर्गत अंबिकापुर-रामानुगंज मुख्य मार्ग में बाइक और अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पारसगुड़ी निवासी गंगा यादव और रामकिशुन पैशन प्रो बाइक क्रमांक CG15CZ4191 में सवार हो कर अंबिकापुर से राजपुर की ओर आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों को अपने चपेट में ले लिया जिससे ग्राम परसागुडी निवासी गंगा यादव(58वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई और रामकिशुन(55वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना लगभग शाम 5 बजे की बताई जा रही है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।