बलरामपुर।प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बलरामपुर के जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र (मोदी गारंटी) में किए गए वादों के अनुरूप सरकार गठन के 1 वर्ष के पश्चात भी उचित निर्णय लेकर लागू नहीं किए जाने से प्रदेश की कर्मचारियों में हताशा एवं आक्रोश व्याप्त है। इसी को शासन को ध्यान आकर्षण करने 12 सूत्रीय मांगों जिसमें प्रमुख रूप से केंद्र के समान महंगाई भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान, 300 दिनों का अर्जित अवकाश, सभी संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों के रिक्त पदों को नियमित किए जाने तथा मध्य प्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा, श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश सभी विभागों में प्रदान किए जाने, अनुकंपा नियुक्ति के स्वीकृत पदों पर 10% का नियम शिथिल करने, संघो को विभाजित मध्य प्रदेश की भांति स्थाई मान्यता दिए जाने के साथ ही स्थानीय मांग में जिले के कमर्चारियों के लिए परामर्शदात्री समिति की बैठक माह में दो बार किए जाने संबंधी शामिल हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के कर्मचारियों को वरिष्ठता सूची एवं पदोन्नति जैसे मांगों को लेकर तथा आरबी तिवारी संयुक्त संचालक आईटीआई संचालनालय रायपुर को अन्यत्र पद स्थापना सहित मांगों को लेकर संघ के पदाधिकारी आज भोजन अवकाश में एकत्रित होकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान हेमंत कुमार महंत जिलाध्यक्ष, प्रियेशप्रताप सिंह ज़िला उपाअध्यक्ष, अब्राहम तिर्की, भुपेन्द्र क़ुमार साहू, बजरंग उएके, रोशन, राकेश आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।