बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बरियों भाजपा मंडल में स्वामित्व योजना के तहत 200 ग्रामीणों को संपत्ति कार्ड बांटे गए। मुख्य अतिथि के रूप में सामरी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा शामिल हुए।कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ( छोटू), भाजपा के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण जयसवाल, बृजपाल सिंह, बरियों सरपंच रवि टेकाम, पूर्व जनपद अध्यक्ष कमला राम, बघिमा सरपंच भजन राम, ककना सरपंच हरिकिशन पैकरा, पहाड़पारा से उपेंद्र सिंह, बरियो मंडल से सुनील जायसवाल, विष्णु अग्रवाल, वीरेंद्र जायसवाल, रवि गुप्ता, सुरेश जयसवाल, नागेश्वर रजवाड़े, मुरारी श्रीवास्तव, दिनेश, सुरेश तिर्की, सिधमा बीडीसी राजेश्वर पैकरा, भीमसेन, जय सिंह, पुरन टेकाम, बबलू यादव, ग्रामवासी, नायब तहसीलदार कंवर साहब, पटवारी, सचिव नरेंद्र जयसवाल आदि उपस्थित थे।