कोरिया: जिले में जल जीवन मिशन योजना की धीमी प्रगति पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में 17 जनवरी 2025 को हुई समीक्षा बैठक में कार्यों की गति असंतोषजनक पाई गई। इस पर 06 ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 3 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
निर्धारित 10 दिनों की समय- सीमा में वांछित प्रगति नहीं होने के कारण एक ठेकेदार का अनुबंध निरस्त करने तथा अन्य पांच ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 2 के तहत समयानुपातिक प्रगति न देने के कारण अगली देय राशि में 6 प्रतिशत राशि रोक कर भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, ठेकेदारों के देयकों से क्रमशः 1.36 लाख रुपए, 0.87 लाख रुपये, 0.26 लाख रुपए 0.49 लाख रुपये, वएवं 0.80 लाख रुपए की अर्थदंड राशि वसूलने के आदेश दिए गए हैं।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, कोरिया को निर्देशित किया गया है कि वे इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह ठेकेदारों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।