बलरामपुर: बलरामपुर जिले के ग्राम चितमा की रहने वाली पुनिता कांसी (25) के लापता होने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुनिता 27 जनवरी 2025 को घर से चावल लेने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पति सुरेश कांसी द्वारा चौकी रनहत में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस की जांच में सायबर सेल बलरामपुर और मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि पुनिता ग्राम नेउरगंज के निवासी प्रदीप सिंह (26) के घर में रह रही थी। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उमेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम नेउरगंज में दबिश दी और पुनिता को 5 फरवरी 2025 को सुरक्षित बरामद कर लिया।
पूछताछ में पुनिता ने खुलासा किया कि वह अपनी मर्जी से प्रदीप के घर गई थी और उसके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। इसके बाद पुनिता को उसके पति सुरेश कांसी और परिवार के सदस्यों के समक्ष सुपुर्द कर दिया गया।