सूरजपुर। सूरजपुर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस लाईन परिसर में अस्थायी भट्ठे में मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के 14 प्रकरणों में जब्त 61.836 किलोग्राम गांजा, 404 नग इंजेक्शन, 6295 नग टेबलेट, 1438 नग कफ सिरप और 2004 नग कैप्सूल को नष्ट किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये है।
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की 23 दिसंबर 2022 की अधिसूचना और छत्तीसगढ़ शासन के 21 नवंबर 2024 के निर्देशों के अनुसार की गई। नष्टीकरण की प्रक्रिया डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और जिला आबकारी अधिकारी इन्द्रबली सिंह मरकण्डेय तथा क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मण्डल के पंचान भी मौजूद रहे।
कार्रवाई से पहले छत्तीसगढ़ पर्यावरण से ली अनुमति
कार्रवाई से पहले छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से अनुमति ली गई और सभी संबंधित विभागों व न्यायालय को सूचना दी गई। जिला पुलिस सूरजपुर ने युवाओं व नागरिकों को नशे से बचाने के लिए भविष्य में भी निरंतर मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्यवाही करने के लिए दृढ़ संकलित है। इस दौरान रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, निरीक्षक जावेद मियादांद सहित पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।