सूरजपुर।सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो अपचारी (नाबालिग) भी शामिल हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।
शादी समारोह में खड़ी बाइक हुई थी चोरी
सतपता विश्रामपुर निवासी शिवशंकर रवि ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23 जनवरी 2025 की रात वह अपनी मोटरसाइकिल (सीजी 29 एजी 5917) से साधुराम सेवाकुंज सूरजपुर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने बाइक को परिसर में खड़ा कर दिया, लेकिन जब वापस लौटे तो बाइक गायब थी। अज्ञात चोर द्वारा वाहन चोरी करने की शिकायत पर अपराध क्रमांक 56/2025, धारा 303(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस जांच के दौरान चोरी हुई बाइक को स्टेडियम ग्राउंड से लावारिस हालत में बरामद किया गया। इसके बाद विवेचना में खुलासा हुआ कि बाइक को मानपुर निवासी राजा सोनवानी चला रहा था। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। राजा सोनवानी से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की थी। इतना ही नहीं, वे विशेष रूप से महंगी बाइकों, खासकर पल्सर मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। उन्होंने विभिन्न स्थानों से कुल 10 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूल की, जिनमें अंबिकापुरसे 2 अजिरमा से 1 नमदगिरि से 1 मानपुर से 1 शिवपार्क से 1 – तुरियापारा से 1 – चंदरपुर से 1 स्टेडियम ग्राउंडसे 2 बाइक शामिल हैं।
12 लाख की मोटरसाइकिलें बरामद, आरोपी गिरफ्तार*
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये मूल्य की 10 चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया। इसके अलावा चोरी की आशंका के चलते धारा 35(1)(3) बीएनएसएस/303(2) बीएनएसके तहत भी मामला दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी राजा सोनवानी (20 वर्ष, निवासी मानपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
इस कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई विरेन्द्र यादव, संजय यादव, नंदलाल सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र भगत, आरक्षक प्रेमसागर साहू, गणेश सिंह, रविराज पाण्डेय, कामेश्वर नेताम व महिला आरक्षक पदमावती सक्रिय रहे।