[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़। कोरबा जिले में एक टीचर ने स्टूडेंट को जमकर पीट दिया। टीचर ने क्लासरूम के अंदर ही सबके सामने उसे इतना पीटा कि वह रोने लगा। वह रोते हुए बार-बार टीचर से माफी मांगता रहा, मगर टीचर ने एक न सुनी। टीचरों को भगवान का रूप माना जाता है जो शिक्षा देते हैं मगर कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो राक्षस बन कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के जिले में ऐसे कई टीचर है जिन्हें आज तक जनवरी से दिसंबर तक की इंग्लिश नहीं आती घर बैठे पैसा ले रहे हैं बहुत सारे स्कूलों में समय से टीचर नहीं पहुंचते। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीचर छात्र का बाल पकड़-पकड़कर खींचते नजर आ रहा है। इतना ही नहीं टीचर न उसे मारते-मारते यह भी कहा कि बाहर निकल जा, यह मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो 18 दिसंबर का है। जब 9वीं में पढ़ने वाला छात्र रोज की तरह दर्री स्थित NTPC सेंट्रल स्कूल में पढ़ने गया था। वह क्लास रूम में ही था कि अचानक टीचर ने उसे बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी है। टीचर ने उसे किस लिए पीटा इस बात का पता नहीं चल पाया है। मगर बताया जा रहा है कि स्टूडेंट ने क्लासरूम में बैठकर कुछ कमेंट पास किया था, जिससे टीचर मनोज कुमार नाराज हो गया। इसके बाद उसने स्टूडेंट को जमकर पीट दिया है। आपको बता दे CISF जवान का बेटा है छात्र क्लासरूम में है बैठे कोई दूसरे छात्र ने पूरे घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद पूरा मामला सामने आया है। छात्र ने अपनी मां के साथ जाकर पुलिस से इसकी शिकायत भी की है। बताया गया है कि छात्र के पिता CISF में जवान हैं। बेटे पर झूठा आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक एचसी सारथी का कहना है कि पीड़ित छात्र की मां ने शिकायत की है। उसमें कहा गया है कि उसके बेटे को स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं की बात इधर-उधर करने का झूठा आरोप लगाते हुए शिक्षक मनोज ने बेदम पिटाई की है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित छात्र के अभिभावकों को व शिक्षक को बयान के लिए बुलाया गया है, जबकि प्रिंसिपल नागमणि का कहना है कि ये स्कूल के अंदर का मामला था जो सुलझ लिया गया है। इस बारे में हमने जिला शिक्षा अधिकारी से भी बात करने की कोशिश है, मगर अब तक उनसे बात नहीं हो सकी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!