
बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय राजपुर में बी.ए., बी.एस.सी. एवं बी.कॉम. अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद, प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने माहौल को खुशनुमा बना दिया।
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक ओमप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम करने और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं, सहायक समन्वयक अनुज कुमार दुबे (पं. सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय) ने विद्यार्थियों को अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने सभी को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।
इस समारोह में विमल कुमार रवि (बी.एस.सी. अंतिम वर्ष) को मिस्टर फेयरवेल और सुमतिया (बी.ए. अंतिम वर्ष) को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



















