बलरामपुर: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के ग्राम सीतार (पखनापारा) थाना प्रतापपुर निवासी राजू बरगाह ने चौकी रनहत थाना चलगली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पाया कि मृतिका प्रमीला बरगाह के घर में खून के धब्बे, टूटी हुई चूड़ियां, बालों के गुच्छे और माला बिखरी पड़ी थी। 

पुलिस ने बताया कि 15 मार्च 2025 को प्रमीला बरगाह और उसका पति बिनोद बरगाह अलग-अलग जगह शराब पीकर घर लौटे थे।  इसी दौरान दोनों के बीच घरेलू विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी बिनोद ने पहले पत्नी को थप्पड़ मारा, जिससे वह दूर जाकर गिर गई। जब पत्नी ने विरोध किया, तो बिनोद ने उसके बाल पकड़कर सिर को दीवार से जोर से पटक दिया। इस दौरान उसकी चूड़ियां और माला टूट गई, और सिर पर गंभीर चोट लग गई। 

आरोपी ने बताया कि झगड़े के दौरान जब उसकी पत्नी उसे मारने के लिए दौड़ी, तो उसने पास रखे सब्जी काटने के चाकू से हमला किया। हालांकि, पत्नी ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन चाकू उसकी गर्दन के पास ठुड्डी में लग गया, जिससे गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया और रात 9 बजे वापस लौटा। तब तक पत्नी दर्द से कराह रही थी। आरोपी ने उसे बिस्तर पर सुला दिया, लेकिन सुबह 5 बजे जब देखा तो उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी।  घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी, टूटी हुई चूड़ियां, माला और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। गवाहों और आरोपी के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी बिनोद बरगाह (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!