[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ आज पूरे भारत में क्रिसमस की धूम मची हुई है। क्रिसमस त्योहार आते ही लोगों के मन में सबसे पहले सैंटा क्लॉज की तस्वीर सामने आती है। समाज में कुछ ऐसे कई लोग भी हैं, जो रियल जिंदगी में सैंटा बनकर पहुंच उनकी मदद कर रहे हैं।
उनमें से एक हैं बस्तर में तैनात जवान। साल के पूरे 365 दिन नक्सलगढ़ के ग्रामीणों के लिए तरह-तरह का उपहार स्वरूप मदद करने पहुंचते हैं।
बस्तर में सुरक्षा में तैनात जवान ग्रामीणों के लिए असल जिंदगी के सैंटा हैं। जो अचानक पहुंचकर ग्रामीणों तक राशन, कपड़े, समेत जरूरत का सामान दे कर खुशियां बांटते हैं। बीमारी से जूझ रहे मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिलने पर खुद कंधे में उठाकर अस्पताल ले जाते हैं।
आपको बता दें धूर नक्सल प्रभावित इलाकों में जवान कैसे ग्रामीणों के असल सैंटा हैं। आज बस्तर क्षेत्र के ग्रामीण क्रिसमस के अवसर पर जवानों को बधाई दे रहे हैं।