सूरजपुर: छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के तत्वाधान में गठित संयुक्त संवेदना समिति ने ओड़गी विकास खण्ड अंतर्गत कार्यरत शिक्षिका कामिनी ठाकरे की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के हांथो 1 लाख रुपये का चेक प्रदान करते हुवे संवेदना व्यक्त किया।
कलेक्टर ने संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा संचालित इस योजना की सराहना करते हुए, दिवंगत शिक्षिका के समस्त सत्वों का त्वरित भुगतान करने तथा अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
उक्ताशय की जानकारी देते हुवे समिति के संचालक और संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने बताया कि जिले में कार्यरत शिक्षकों के लिए संयुक्त संवेदना समिति का गठन कर समिति की सदयस्ता ग्रहण कराई गई जिसके अंतर्गत विगत एक वर्ष में बहुत से शिक्षक संयुक्त संवेदना समिति की सदस्यता ग्रहण कर चुके है। समिति के सदस्यों में से यदि किसी की मृत्यु होती है, तो उसके आश्रितों को समिति द्वारा एक लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान कर आंशिक मदद की जाती है। विगत एक वर्ष में समिति द्वारा अब तक तीन लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान की जा चुकी है। इस योजना की सदस्यता और उसका नवीनीकरण प्रति वर्ष मार्च महीने में आरम्भ होता है।
संयुक्त संवेदना समिति के सदस्यों ने जिले के समस्त शिक्षकों से इस पुनीत योजना में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है, संवेदना राशि प्रदान करने में मो. महमूद, ज्योत्सना, इंदिरावती जायसवाल, किस्मती गुप्ता, शशि सिंह, सुनैना तिवारी, अनूपा तिर्की, कुंजलाल यादव, राजेश सिंह, विद्यामणि तिवारी, भोरेलाल यादव, निवासचंद्र कुशवाहा, भीम प्रसाद पैकरा, चन्द्र भवन सिंह कंवर, अविनाश जायसवाल, रामप्रसाद सारथी, इंद्रपाल सिंह उपस्थित थे।