[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार ने गुरुवार को झींगों आंगनबाड़ी भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल, मदनेश्वरपुर गोठान व चारपारा आदिवासी बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई करने का निर्देश दिया।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने गुरुवार को झींगों आंगनबाड़ी भवन, राजपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंच निरीक्षण कर साफ-सफाई सही ढंग से नहीं होने से नाराजगी जाहिर करते हुए 1 सप्ताह के भीतर पेंटिंग करने का निर्देश दिया वही बिल्डिंग निर्माण अपूर्व को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिया। इसके बाद मदनेश्वरपुर गोठान पहुंच बाड़ी विकास कार्य का निरीक्षण कर गोबर खाद बनाकर तत्काल सप्लाई करने को कहा वही समूह को बकरी पालन कर दूध उत्पादन करने को कहा मौके पर पंचायत को शेड निर्माण कराने का निर्देश दिया।

चारपारा आदिवासी बालक आश्रम निरीक्षण कर आश्रम के छात्र को 19 का पहाड़ा सुनाने को कहा वही जर्जर शौचालय को तत्काल सुधार कर स्कूल भवन को साफ-साफ का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीइओ रीता यादव, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेश राय, डीईओ विनोद जायसवाल, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!