नई दिल्ली। एलन मस्क ने मंगलवार को ऐलान किया है कि ट्विटर चलाने के लिए चार्ज देना होगा। हालांकि ट्विटर के लिए सभी से चार्ज नहीं देना होगा। एलन मस्क ने साफ किया है आम लोग पहले की तरफ मुफ्त में ट्विटर चला पाएंगे। जबकि कॉमर्शियल और सरकारी ट्विटर हैंडल को चार्ज देना होगा। हालांकि सरकारी और कॉमर्शियल ट्वीटर हैंडल को मंथली या फिर सालाना कितना चार्ज देना होगा? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही ऑफिशियल तौर पर ट्विटर की तरफ से पेड ट्विटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि एलन मस्क ट्विटर की ब्लू प्रीमियम सर्विस के समर्थक रहे हैं। लेकिन उस वक्त एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू प्रीमियम सर्विस कॉस्ट में कटौती का ऐलान किया था। हालांकि यह उस वक्त की बात हैं कि जब एलन मस्क की तरफ से ट्विटर प्लेटफॉर्म को खरीदा नहीं गया था।
ट्विटर ब्लू प्रीमियम ट्विटर की पेड सर्विस है। जिसमें ट्विटर की तरफ से कुछ मंथली और सालाना चार्ज के बाद एक्सक्लूसिव कंटेंट का एक्सेस दिया जाता है। साथ ही यह सर्विस ऐड फ्री होती है। ट्विटर ब्लू प्रीमियम सर्विस को जून 2021 में लॉन्च किया गया। यह सर्विस संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हो चुकी है। इसके लिए यूजर्स से 2.99 डॉलर प्रति माह चार्ज वसूला जा रहा है।
एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले ही ट्विटर प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। एलन मस्क की तरफ से ट्विटर को ज्यादा लोकतांत्रित प्लेटफॉर्म बनाने का दावा किया जा राह है। साथ ही ट्विटर बोर्ड में बदलाव के संकेत दिए हैं। इसके तहत ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है।