सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: लम्बे समय से क्षेत्र के किसान इफको यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे है उन्हें सहकारी समितियों से खाद नही मिल रहा है जबकि सभी किश्म के खाद दुकानो में भारी मात्रा में उपलब्ध हैं।खाद की कमी को लेकर दो जुलाई को सहकारी समिति राजपुर से सैकड़ों किशानो ने लगभग तीन घंटे तक समिति के बाहर प्रदर्शन किया था और खाद की कमी को दो दिवस के भीतर पूरी करने का ज्ञापन एस डी एम अनमोल विवेक टोप्पो को सौपा था एस डी एम द्वारा दो दिवस के भीतर खाद की कमी दूर करने का आस्वासन दिया गया था पर समितियों में खाद का कहि अतापता नही जिससे नाराज किसानो के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज तहसील कार्यालय के सामने ही सड़क जाम कर आधे घंटे तक शासन प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी कर प्रदर्शन किया गया।
नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार और थाना प्रभारी के प्रयास से प्रदर्शन बन्द हुआ और किसान सड़क से हटे तब कही जाकर आवागमन शुरू हो सका नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार के मौजूदगी में राजापुर समिती में150 बोरी डीएपी और 300 बोरी यूरिया जो स्टॉक में था उसे वितरण कराया गयाऔर लिखित आस्वासन दिया गया है कि सभी समितियों में कल तक खाद मिलना शुरू हो जायेगे।इस प्रदर्शन में प्रभात खलखो सेत कुमार बड़ा सरवन दास अवधेश गुप्ता विनोद अग्रवाल दीपक दास हरिहर प्रसाद, देवनाथ अजय वीगन,प्रबल शिव प्रसाद सहित काफी संख्या में किशान उपस्थित थे।