कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले में सर्वाधिक वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन करने वाले समूह को समान्नित किये जाने की बात कही थी जिसके अनुपालन में आज जिला पंचायत ऑडिटोरियम में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के गौठानो में सर्वाधिक वर्मी खाद उत्पादक 50 स्व सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत, सीईओ जनपद, सीएमओ तथा जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने महिलाओं को प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं तथा इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जब एक पुरूष आगे बढ़ता है तो वह स्वयं अकेला आगे बढ़ता है, परन्तु जब महिला आगे बढ़ती है तो वह अपने साथ पूरे परिवार को आगे बढ़ाती है।
महिलाओं ने साझा किया अनुभव –
जिले में सर्वाधिक वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन करने वाली विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की स्वच्छ मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र स्तरीय संघ की सदस्य प्रीति टोप्पो ने बताया कि वो पहले कचरा क्लेक्शन का कार्य करती थीं, गोधन न्याय योजना के तहत जब मैंने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कार्य शुरू किया तब घर-परिवार के लोग खुश नहीं थे, लेकिन जैसे-जैसे उत्पादन एवं विक्रय से लाभ मिला समाज में हमारा मान-सम्मान बढ़ा है। समूह द्वारा 9 लाख 30 हजार किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन से 36 लाख 49 हजार 305 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
नई लेदरी के सहयोग क्षेत्र स्तरीय संघ की सदस्य ने बताया कि मैंने पहले कभी नही सोचा था कि मैं आज यहां तक पहुंच सकूंगी, मैं पहले सब्जी बेचने का काम करती थी। शासन की गोधन न्याय योजना ने मुझे और मेरी समूह की महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सबल बनाया है। समूह ने 1 लाख 36 हजार किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण कर 5 लाख 35 हजार रुपए अर्जित किए हैं।