सूरजपुर: बीते 2 जुलाई को रजौलीपारा निवासी चंद्रिका मिंज ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका बिजेन्द्र, मनई, राजेन्द्र व अन्य लोगों से पैतृक भूमि का हिस्सा बंटवारा का विवाद 20-25 वर्षो से चला आ रहा है। शनिवार को अपने समधी बेलसाय के साथ मोटर सायकल में कुर्रीडीह गया था वहां से वापस अपने घर रजौलीपारा शाम को पहुंचा उसी समय पुरानी जमीन विवाद को लेकर एक राय होकर लाठी डण्डा से लैश होकर बिजेन्द्र मिंज, दिनेश, सुरेन्द्र, अर्जेश, गौतम व अन्य लोगों के द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की नियत से डण्डा, हाथ मुक्का से प्राणघातक चोट पहुंचाया गया, गंभीर चोट लगने के कारण चन्द्रभान सहित अन्य 4 लोगों का उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 323, 452, 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने मामले के आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश चौकी प्रभारी बसदेई को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने मामले के आरोपी 1. दिनेश एक्का पिता बच्चूलाल उम्र 30 वर्ष, 2. सुरेन्द्र मिंज पिता जयनंदन उम्र 27 वर्ष 3. अर्जेश मिंज पिता मनहई उम्र 40 वर्ष 4. गौतम मिंज पिता मनहई उम्र 25 वर्ष सभी निवासी रजौलीपारा, चौकी बसदेई को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिकदास, प्रधान आरक्षक थॉमस मिंज, राहुल गुप्ता, लिनुस लकड़ा, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, अमरेन्द्र दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप सोनवानी, ओमप्रकाश, अमित सिंह, महिला आरक्षक अलती राजवाडे़ व रौशनी सिंह सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!