जगदलपुर: 8 अगस्त 2022 को 10 सदस्यीय भारतीय टीम में बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ पर्वतारोहन अभियान में फिर से शामिल होकर देश राज्य व क्षेत्र का नाम नए रिकॉर्ड के साथ हासिल किया ।
मिशन हर घर तिरंगा ,हर हाथ तिरंगा में लेह लद्दाख की चोटी माउंट मेन्टोक कांगड़ी 3 जिसकी ऊंचाई 6250 मीटर, मेन्टोक कांगड़ी 2,जिसकी ऊंचाई 6150 मीटर व मेन्टोक कांगड़ी 1 जिसकी ऊंचाई 6100 मीटर हैं जंहा 0 टेम्प्रेचर ,तेज हवाओं के बीच बेस कैम्प से रात 1 बजे निकलकर अपने अभियान को पूरा कर देश का तिरंगा लहराया ।राष्ट्रीयगान व छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत गाकर प्रदेश व बस्तर के नाम रौशन किया ।एक साथ 3 पहाड़ो में लगातार चढ़ने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ बन गई हैं.।
अभियान के लिए 10 सदस्यीय टीम लेह के लिए निकली।जिसमे नैना सिंह धाकड़ अकेली महिला पर्वतारोही थी ।काफी मुश्किलों के बाद आखिरकार, मिशन हर घर तिरंगा को सफलता दिलाई । नैना सिंह धाकड़ ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे 10 सदस्य टीम इस सबसे ऊंची चोटी मैं चढ़ाई करने के लिए निकली हुई थी लेकिन केवल तीन ही लोग मेंटोक कांगड़ी 3 तक चढ़ाई कर पाए जिसमें से 2 पुरुष और नैना अकेली पर्वतारोही थी ।
नैना ने बताया कि चढ़ाई काफी कठिनाइयों से भरा था लेकिन अपने हौसले को कम नहीं होने दिया और यहां तक चढ़ाई कर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया साथ ही अपने छत्तीसगढ़ की अगुवाई करते हुए राज्य गीत गाकर नए गाने इस ऊंची चोटी में फतह हासिल की बताया कि उसने महज 16 घंटे में ही लगातार ऊंची चोटियों की चढ़ाई करते हुए तीन पहाड़ियों को पार करने के बाद माउंट मेंटोक 3 पर चढ़ाई कर बस्तर सहित छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया।