अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ.प्रीतम राम एवं लुंड्रा विधायक ने ग्राम पंचायत असकला, सिलसिला, बरगीडीह और झेराडीह में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन कई घोषणा की।वही अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन कर मांदर की थाप पर थिरके।

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ.प्रीतम राम एवं लुंड्रा विधायक का तूफानी दौरा चल रहा है। विधायक डॉ. प्रीतम राम ने ग्राम पंचायत असकला में आंगनबाड़ी निर्माण की घोषणा एवं पंचायत भवन बनवाने के लिए आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत बरगीडीह में 19.60 लाख रुपए की लागत से बना शासकीय हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन किया। युवाओं के लिए जिम सेंटर निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा एवं दुर्गा पूजा शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए राशि देने का आश्वासन दिया  ग्राम पंचायत झेराडीह में खेल मैदान का समतलीकरण, स्टॉपडेम निर्माण एवं स्वास्थ केंद्र का बाउंड्रीवाल के लिए आश्वासन दिया तथा सभी ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क कर प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। इसके पश्चात गांव में आए अस्वस्थ व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, लुण्ड्रा जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा प्रसाद, जनपद सभापति लुण्ड्रा त्रिलोकी सिंह,  लुण्ड्रा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यूनुस खान , पूर्व जिला पंचायत सदस्य सकुंती बाई, जोन प्रभारी बंधु राम, अनवर फिरदौसी, हलीम फिरदौसी, फखरू खान, केपी प्रेमी, सिराज खान, जितेंद्र पटेल, पप्पू खान, गलेंद्र यादव, बरगीडीह जनपद सदस्य शकुंतला बाई, बरगीडीह सरपंच सलमान, झेराडीह सरपंच राजेश, क्षेत्रीय सरपंच, पंच, कांग्रेसी नेता, क्षेत्र के महिलाएं, पुरुष, बच्चें उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!