कुसमी/ कुंदन गुप्ता: नगर के हाईस्कूल मैदान में बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक चिंतामणी महाराज ने बिरसा मुंडा के छायाचित्र में पुष्प व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया। शुभारंभ मैच डीपाडीह व देवरी के बीच खेला गया। जिसमें देवरी की टीम पेनाल्टी शूट आउट में दो टीम गोल से विजयी रही।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने कहा की बिरसा मुंडा आदिवासी समुदाय के मसीहा थे। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। संस्कृति और जल, जंगल व जमीन के संरक्षक के रूप में शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष और सामाजिक सद्भावना के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को खेल भावना से साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करके लिए कहा। उद्घाटन मैच में देवरी व डीपाडीह के मध्य खेले गया। मैच शुरू से ही काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीम निर्धारित समय में गोल नहीं कर सके। हर जीत का फैसला ट्राइब्रेकर से हुआ जिसमें देवरी ने दो गोल से जीत दर्ज किया। मंच संचालन शिक्षक उत्पल भगत ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी बहादुर राम, जपं अध्यक्ष हुमंत सिंह, नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम, देवान रामचन्द्र निकुंज, बीडीसी खसरू राम बुनकर, प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद, फादर मार्टिन, सर्व आदिवासी अध्यक्ष धीरजन राम, मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, विधायक प्रतिनिधी राशिद आलम, रेंजर काली राम, सौरभ कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
48 टीमों ने लिया हिस्सा
15 नवंबर तक चलने वाले प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया है। विजेता टीम को 31हजार रुपये नगद व उपविजेता को 21हजार रुपये नगद व ट्राफी पुरस्कार दिया जाएगा।
छतीसगढ़िया ओलंपिक का लिया जायजा
संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने गल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में चल रहें विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में भी पहुँचकर स्कूली बच्चों से चर्चा की। संसदीय सचिव बच्चों के साथ घास में ही बैठकर चल रहे खेल की जानकारी अधिकारियों से ली व दिशानिर्देश दिया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा छतीसगढ़ ओलंपिक खेलो को युवा मितान माध्यम से गाँव-गाँव में आयोजन किया जा रहा है, ताकी हमारे बच्चें इन खेलों को जान सकें।