अंबिकापुर: एएसपी ने शासकीय शराब दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान शासकीय शराब दुकान के संचालकों को दुकान के आसपास लोगों को शराब पीने से मना करने हेतु निर्देशित किया गया। सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले व्यक्तियों व अवैध चखना सेंटर पर कारवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि शासकीय शराब दुकानों के सामने और आस पास, लोगो द्वारा सार्वजनिक रूप से शराब पीने की शिकायतें आम जनता से लगातार प्राप्त हो रही थी, जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना उठाना पड रहा था। जिससे पुलिस की विशेष टीम गठित कर शासकीय शराब दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमे सार्वजनिक रूप से  शराब पीने वाले व्यक्तियों व अवैध चखना सेंटर पर कारवाई की गई।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, उप निरीक्षक विजय दुबे, पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!