[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने पुलिस थाना अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंप कहा एक वेब पोर्टल के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 50 से ज्यादा विधायकों के विरुद्ध सरकार को बदनाम करने के नियत से स्ट्रींग ऑपरेशन तथा वीडियो बनाकर वेब पोर्टल में चलाकर सरकार को बदनाम किया गया है। पैसे की लेनदेन, शराब पीने जैसे गंभीर आरोप लगाकर गया है। राहुल गांधी को गाली गलौज करने की भ्रामक अफवाह फैलाया गया है। वेब पोर्टल के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा 24 अक्टूबर को रात्रि करीब 08:15 से 08.30 बजे मेरे वाट्सएप्प पर एक स्टींग आपरेशन पोर्टल का समाचार भूपेश बघेल समर्थक विधायकों को उन्हीं के विश्वस्तों ने किया। स्टींग आपरेशन आपत्तिजनक वीडियों शूट की खबर लीक के बाद कई विधायकों ने सीएम से बनायी दूरी htpp://zeroparty.in/?p=2629 में वेब पोर्टल में विधायकों के दिल्ली प्रवास एवं नोटो के बडल प्राप्त करने की स्टींग आपरेशन के जरिए वीडियों बनाये जाने का उल्लेख है। पोर्टल के समाचार को पढ़ने से स्पष्ट है कि इस खबर के द्वारा न केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित समस्त कांग्रेसी विधायकों का भी अपमान किया जा रहा है। खबर को देखने एवं सुनने के पश्चात् पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रदाधिकारियों में काफी आक्रोश है। वेब पोर्टल Zeroparty में प्रकाशित समाचार के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर इसके पीछे के षड्यंत्रकारी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की है। जिससे पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने से रोका जा सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, डोमनिक एक्का, राजा मिश्रा, राहुल गुप्ता, विश्वास गुप्ता, सुनील सिंह, उमाशंकर त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।