अम्बिकापुर: 1 अप्रैल से शुरू हुए छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के तहत अब तक जिले के 40 हजार 393 परिवारों का पंजीयन कर लिया गया है।प्रगणकों की टीम द्वारा गांव में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य मुस्तैदी से किया जा रहा है ताकि समय पर सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न हो सके।
जानकारी अनुसार अम्बिकापुर विकासखण्ड में 7280, बतौली में 3275, लखनपुर में 6386, लुण्ड्रा मे 6303, मैनपाट में 4025, सीतापुर में 6096 एवं उदयपुर में 7028 परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए पंजीयन हुआ है।कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य तेजी जब चल रहा है। इस सर्वेक्षण के जरिये जिले के 562 गांव के लगभग 2 लाख 22 हजार परिवारों का सर्वेक्षण कर डाटा प्राप्त किया जाएगा।