बलरामपुर: ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल के कारण सरगुजा संभाग के सभी पंचायतो में 50 दिन से सभी तरह के निर्माण कार्य रूक गए हैं। पंचायतो क़ो 15वा वित्त और अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है, दिखावे के लिए पंचायत सचिवों की जगह रोजगार सहायको व दूसरे कर्मचारियों क़ो प्रभार दिया गया है लेकिन उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है, इससे प्रभारी पंचायत सचिव विकास कार्यों क़ो गति नहीं दे पा रहें हैं। अफसरों की माने तो मार्च माह के बाद कई पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का भुगतान भी पंचायत के खातों में आकर पड़ा है लेकिन सचिवों के हड़ताल के कारण उनका भुगतान नहीं हो रहा है। वहीं गर्मी के कारण कई पंचायत में पेयजल की समस्या है, हैण्डपंप खराब हैं लेकिन पैसे के आभाव में उनका मरम्मत नहीं हो पा रहा है।
सरगुजा संभाग के बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और सरगुजा जिले में करीब एक हजार से अधिक ग्राम पंचायत है, सभी पंचायत के खातों में विकास कार्यों क़ो कराने के लिए औसत करीब 15 लाख से अधिक रूपये पड़ा हुआ है, इस तरह 150 करोड़ का रोड़, पुल, पुलिया, नाली सहित अन्य विकास कार्यों पर ग्रहण लगा हुआ है। बलरामपुर जिला में तो जिला पंचायत सीईओ ने रोजगार सहायक क़ो सचिवों का प्रभार दिया और जनपद पंचायत सीईओ क़ो उसके साथ आदेश दिया है कि उन्हें वित्तीय प्रभार दिया जाए लेकिन जनपद सीईओ भी रोजगार सहायक़ो क़ो वित्तीय प्रभार दिलाकर बैंक में उनका संयुक्त खाता नहीं खुलवा सके हैं। बता दे गर्मी का मौसम निर्माण कार्यों के लिए उपयुक्त होता है और इस समय निर्माण कार्य नहीं होने और अधूरे कार्यों के पूरा नहीं होने से बरसात में काम नहीं हो पायेगा इससे ग्रामीणों क़ो परेशानी होगी तो विकास कार्य पिछड़ जायेगा।