अम्बिकापुर: सरगुजा जिले में एमएमयू के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित किया जा रहा है। योजना की शुरुआत से अब तक शहरी क्षेत्रों में 3 हजार से भी ज्यादा कैम्प लगाए गए हैं। जहां लगभग 2 लाख 28 हजार जरूरतमंद लोगों का निशुल्क ईलाज किया गया है। इनमें से कुल 1 लाख 69 हजार 759 लोगों को ईलाज कर दवा का वितरण, 47 हजार 289 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिले में कुल 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। पांचों एमएमयू में प्रतिदिन औसतन 70 लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही ईलाज किया जाता है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमें कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर निःशुल्क लैब टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट प्रदान की जाती है।
धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से 3.72 करोड़ एमआरपी की दवाइयों पर उपभोक्ताओं को 2.16 करोड़ की बचत छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक योजना ऐसी भी है, जो लोगों की आय का बड़ा हिस्सा खर्च होने से बचा रही है। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के माध्यम से आम नागरिकों को कम दरों गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50 से 70 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलता है। जिससे नागरिकों को दवाइयों के अतिरिक्त खर्च से राहत मिल रही है। लोग अब जेनेरिक मेडिकल की दुकानों से दवाइयां खरीदना पसंद कर रहे हैं।
योजना के शुरुआत से अब तक जिले में स्थित चारों जेनेरिक मेडिकल स्टोर से 3 करोड़ 72 लाख रुपए एमआरपी की दवाइयों पर 1 लाख 23 हजार उपभोक्ताओं को 2 करोड़ 16 लाख रुपए से भी ज्यादा की बचत हुई है। शासन की तरफ से सस्ती दरों में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की पहल आम नागरिक के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई है।