बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर-बलरामपुर मुख्य मार्ग एनएच 343 महुआपारा सागौन जंगल के पास एक साल का विशाल वृक्ष सड़क के बीचों बीच गिरने से एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर वन व पुलिस विभाग की टीम पहुंचकर आवागमन चालू कराया।
राजपुर के महुआपारा सागौन जंगल में रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे मूसलाधार बारिश व तेज़ हवा के कारण एक साल का विशाल वृक्ष सड़क के बीचों बीच धराशाई हो गया। सड़क के दोनो साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर रेंजर महाजन लाल साहू, डिप्टी रेंजर आरपी राही व उप निरीक्षक अश्वनी पांडे अपने स्टाफों के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ को कटर मशीन से कटवाकर एक्सीवेटर मशीन से पेड़ को सड़क से किनारे करवाया इसके बाद आवागमन चालू हो पाया।