रायपुर।अगर आप सेंटर फार बेसिक साइंस में करियर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, सेंटर फार बेसिक साइंस में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में संचालित सेंटर फार बेसिक साइंस (सीबीएस) विभाग में 20 पेमेंट सीटें बढ़ाई गई है।

बढ़ी हुई सीटों के लिए आनलाइन आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। जिन छात्रों ने सेंटर फार बेसिक साइंस विभाग में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा दिया था, वो छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर जाकर उपलब्ध गूगल फार्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्टर्ड हुए छात्रों से ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सीबीएस की 40 सीटों के लिए इस वर्ष रिकार्ड 3,600 से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था। छात्रों के रुझान को देखते हुए विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक में 20 पेमेंट सीट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इन बढ़ी हुई सीटों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 20 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क देना होगा।10 बायो और 10 गणित संकाय की सीटों में बढ़ोत्तरी की गई है। ये छात्र-छात्राएं विभाग की तरफ से मिलने वाली स्कालरशिप के लिए भी पात्र नहीं रहेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!