सूरजपुर। सूरजपुर जिले के झिलमिल पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी बेटा पति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम दवनसरा निवासी गोंदेल पति परदेशी पैंकरा की मृत्यु 15 जुलाई को ईलाज के दौरान सिम्स अस्पताल बिलासपुर में होने पर बिना नंबरी मर्ग डायरी थाना झिलमिली को प्राप्त होने पर मर्ग क्र. 52/23 कायम कर जांच की गई। अस्पताल में हुए पंचनामा कार्यवाही के दौरान परदेशी पैंकरा ने अपनी पत्नी गोंदेल की मृत्यु 14. जुलाई को घर के बाड़ी में कुआं से पानी निकालते समय कुआं अंदर गिरने से चोट आने के कारण उपचार दौरान मौत होना बताया। पी.एम. रिपोर्ट के अध्ययन एवं गवाहों के कथनों पर पाया गया कि मृतिका की मृत्यु प्रथम दृष्टया मारपीट कर चोट पहुंचाने से ईलाज दौरान मृत्यु होना पाए जाने पर मामला धारा 302 के तहत अपराध किया गया।


इस मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने प्रकरण का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना झिलमिली पुलिस ने विवेचना के दौरान गवाहों व परिजनों का बारीकी से कथन लेने पर विरोधाभाष होने पर मृतिका का पुत्र राजकुमार पैंकरा व पति परदेशी पैंकरा के विरूद्ध शंका जाहिर होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई। मृतिका के पुत्र ने बताया कि 14.जुलाई को मोटर सायकल में पेट्रोल डलवाने के लिए मॉ गोंदेल से पैसा मांगने पर नहीं दी जिससे गुस्से में आकर लकड़ी से सिर में मार तो मॉ बेहोश हो गई तो उसे घर के बाहर ले जाकर लेटा दिया, पिता परदेशी पैंकरा के आने और पूछने पर घटना को बताया तब उसने कहा कि किसी को मत बताना कहना कि मॉ कुआं में गिर गई थी, बड़े लड़के और गांव वालों को बुलाकर ईलाज के लिए लेकर गए। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जब्त कर आरोपी परदेशी पैंकरा पिता कलेश्वर पैंकरा उम्र 52 वर्ष व राजकुमार पैंकरा पिता परदेशी पैंकरा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दवनसरा,थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!