सूरजपुर: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल से छड़ चोरी करने वाले आठ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

विश्रामपुर पुलिस ने बताया कि जवाहर सिंह ने एक लिखित एफआईआर दर्ज करया कि ग्राम रामनगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाउण्ड्री वाल निर्माण की स्वीकृति शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था जिसका निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत रामनगर है जिसका निर्माण इसके स्वयं के द्वारा किया जा रहा था कि जिनमें 33 कॉलम के उपरी भाग की ढलाई नहीं कराई गई थी उपरी भाग पर 3-4 फीट का छड़ खड़ा था जिससे 28 अगस्त व 29 अगस्त की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों के द्वारा काटकर 33 कॉलम के छड जिसका वजन करीब 04 क्विंटल 80 कि.ग्रा कीमती करीब 25000/- रूपये को चोरी करके ले गए हैं और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुचाए हैं कि जिसके रिपोर्ट पर अपराध दर्ज विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में मुखबीरों को पतासाजी हेतु तैनात किया गया और पार्थी गवाहों को कथन लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विवेचना पता चला कि 29 अगस्त के सुबह के समय ग्राम रामनगर डबरीपारा का बलिन्दर सिंह अपने घर के पास कबाड़ी वाले को छड़ का टूकड़ा बेचा था कि सूचना तस्दीकी व अग्रिम कार्यवाही वास्ते बलिन्दर के सकूनत पर दबिश दिया तो बलिन्दर सकूनत पर मिला जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपने साथियों गोविन्द, बनेश सिंह, हईसला रायसिंह उर्फ नान बाउ विरेन्द्र राजवाडे, जयकिशन तथा बिक्कू सभी के साथ मिलकर हेक्सा ब्लेड से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाउण्ड्री के कॉलम का छड़ काटकर उसे छोटा छोटा करके कबाड़ का सामान खरीदने वाले कबाड़ी अमित साहनी को बुलाकर कुछ छड़ के टूकड़ों को बेचे हैं तथा बचे हुए छड़ को आपस में बांट लिए हैं तब बलिन्दर के निशानदेही पर उसके साथियों गोविन्द, बनेश सिंह, हईसला रायसिंह उर्फ नान बाउ जयकिशन तथा बिक्कू तथा कबाड़ खरीदने वाला अमित साहनी को दबिश देकर थाना लाया गया सभी से पुछताछ किया गया तथा सभी का पृथक पृथक गवाहों के समक्ष लिया गया आरोपियों पर उनके द्वारा पेश किए जाने पर घटना में प्रयुक्त 02 नग हेक्सा ब्लेड, छड़ के टूकड़े तथा अमित साहनी द्वारा घटना में प्रयुक्त किए गए वजन कांटा, छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 10 R 0512 को जब्त किया गया है प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से तथा अमित साहनी द्वारा चोरी की सामग्री को खरीदना पाए जाने से प्रकरण में 34,411 जोड़ी गई है। आरोपियों द्वारा अपराध करना व सबूत पाए जाने पर आरोपियों को किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!