बलरामपुर: प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नामनिर्देशन पत्र वापस लेने पश्चात् विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज से 11 अभ्यर्थियों एवं 08-सामरी से 13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज के अंतर्गत इण्डियन नेशनल कांग्रेस से डॉ. अजय कुमार तिर्की को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से रामविचार नेताम को कमल, आम आदमी पार्टी से नीलम दीदी को झाड़ू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से ज्ञानी सिंह को वर्ग में हल जोतता किसान, हमर राज पार्टी से उपेन्द्र मुरूम को बाल्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से दयाशंकर मरकाम को आरी, समाजवादी पार्टी सेरामविलास पण्डो को साइकिल, निर्दलीय प्रत्याशी में अजय तिर्की को एअर कंडीस्नर, करमचन्द सिंह को ऑटो-रिक्शा, प्रतिभा सिंह को फुटबॉल तथा सूरजदेव सिंह को अलमारी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीयकृत राष्ट्रीय दलों एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी से उद्धेश्वरी पैकरा को कमल, इण्डियन नेशनल काँग्रेस से विजय पैकरा को हाथ, बहुजन समज पार्टी से आनन्द तिग्गा को हाथी, आम आदमी पार्टी से देवगणेश सिंह टेकाम को झाड़ू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से प्रभात बेला मरकाम को वर्ग में हल जोतता किसान, हमर राज पार्टी से परशुराम भगत को बाल्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी से बलासियुस तिग्गा को चारपाई, जनता कांग्रेस से विद्यासागर पैकरा को गन्ना किसान, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से शीतल खलखो को बाल और हँसिया तथा निर्दलीय प्रत्याशी में प्रभुराम भगत को काँच का गिलास, सचिन कुमार को बल्लेबाज, सुदामा भगत को हीरा एवं संतोष तिग्गा को फुटबॉल प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।