पटना। पारा मेडिकल छात्रों ने अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार दोपहर स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर प्रदर्शन किया।प्रदेश भर से जुटे सैकड़ों पैरा मेडिकल छात्र एक साल पहले की ओटी असिस्टेंट के 1,096, एक्स रे टेक्निशियन के 803, ईसीजी टेक्नीशियन के 163 रिक्तियों की काउंसलिंग जल्द कराने की मांग कर रहे थे।स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने विधानसभा सत्र के बाद राज्य में पारा मेडिकल काउंसलि गठित करने का आश्वासन दिया।पारा मेडिकल संघ के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण, प्रधान महासचिव सुरेंद्र कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत शुरू सभी पैरा मेडिकल कॉलेजों में ट्यूटर/ डिमांसट्रेटर, लेक्चरर की नियुक्ति की जाए।रेडियोलॉजी टेक्निशियन, आर्थोपेडिक टेक्निशियन, एनेस्थीसिया टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन के लिए अलग-अलग सिलेबस बनाया जाए।
विशेष परीक्षा का आयोजन कर सत्र नियमित किया जाए। लैब टेक्निशियन, ड्रेसर, डेंटल हैजिनिस्ट आदि की लंबित सेवा नियमावली प्रकाशित की जाए। सभी मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।