अम्बिकापुर: जिले में द्वितीय चरण में मतदान होने हैं। द्वितीय चरण में 17 नवंबर को जिले में मतदान किया जाना है। इस कड़ी में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा मतदाताओं को विभिन्न तरह के प्रलोभन दिए जाने पर सतत निगरानी रखी जा रही है जिससे निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान को प्रभावित ना किया जा सके।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि सोमवार को लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वॉड दल द्वारा कार्रवाई करते हुए महतारी वंदन योजना के तहत लोगों से भरवाए जा रहे पंजीयन फॉर्म जप्त किए हैं। फ्लाइंग स्क्वॉड दल क्रमांक – 06 ने मोबाइल पर प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम केनापारा, थाना कुन्नी के निवासी के घर पर दबिश दी जहां योजना के 263 पंजीयन फॉर्म रखकर लोगों को फॉर्म भरवाने बुलवाया गया था। फ्लाइंग स्क्वॉड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फॉर्म जप्त किए और संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया है।