महासमुंद: महासमुंद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा मे व्याप्त समस्याओ के निराकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा का घेराव किया और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा। भाजपा की मांग है कि एक्स-रे मशीन होने के बाद भी टेक्निशियन के नहीं होने के कारण मरीजों का एक्स-रे नहीं हो पाता जिसके कारण मरीजों का निजी एक्स-रे केन्द्रों में भेजा जाता है जहां पर मरीजों को अधिक राशि भुगतान कर एक्स-रे कराना पड़ता है आपरेशन के लिये मरीजों से राशि की मांग की जाती है, हमेशा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में निजी अस्पतालों के एम्बुलेंस वाहन खड़े रहते है, जो मरीजों को गुमराह करके निजी अस्पतालों में इलाज के लिये ले जाते है, चिकित्सकों का अभाव है।
चिकित्सक हमेशा काम पर उपस्थित नहीं रहते हैं , मरीजों से चिकित्सकों तथा कर्मचारियों के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है तथा FIR की धमकी दी जाती है , पैथालॉजी में खून जांच की समुचित सुविधा नहीं है। भाजपा नेता सम्पत अग्रवाल एवं शंकर अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि अभी 15 दिवस का समय दिया गया है और उसके बाद भी व्यवस्था नही सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी कुदेशिया ने तमाम अव्यवस्थाओं को आचार संहिता समाप्त होने की 15 दिवस के भीतर दुरुस्त करने और शिकायतों पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।