बलरामपुर: डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट-2023, क्लस्टर-2 के खेल महाकुंभ में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु के बच्चों ने दिखाया अपना कमाल। ग़ौरतलब है कि डीएवी पब्लिक स्कूल, एसईसीएल, विश्रामपुर में क्लस्टर-II (छ.ग. जोन) की मेज़बानी में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट-2023 का हुआ शानदार आयोजन ।
अंडर-14 बालिका वर्ग में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु की कक्षा-आठवीं की चाँदनी सिंह (200मी दौड़) और बिनती माराबी (400मी दौड़) ने सिल्वर मेडल हासिल करके विद्यालय का मान बढ़ाया । ये बच्चे अब राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में अपना दमखम दिखाते नज़र आएँगे । इन बच्चों की उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है । दोनों बच्चे अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, प्राचार्य, शिक्षकगण तथा विशेष तौर पर अपने एसकोर्ट टीचर मोहम्मद मनव्वर और सीमा सिंह को दिया ।
प्राचार्य आशुतोष झा ने दोनों बच्चियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि जीवन चुनौतियों का सफ़र है । अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार व कर्मठ बने रहने से ही हमारी जीत पक्की होती है । हमें खुशी है कि ग्रामीण अंचलों से निकलकर आए बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है । आपको बता दें कि खेलों के इस महाकुंभ में 17 डीएवी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लेकर खेल व लक्ष्य के प्रति अपने जुनून, उत्साह, संकल्प, धैर्य, अनुशासन, क्षमता एवं ऊर्जा का ब-ख़ूबी प्रदर्शन किया।