बलरामपुर।बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी के शासकीय प्राथमिक पाठ शाला छाताकोना के नौनीहाल पढ़ाई छोड़ मध्यान भोजन बना रहे हैं वही गजाधरपुर के नौनिहाल पानी की समस्या से जूझ रहे हैं खेत खोदकर पानी निकाल थाली धोने को विवस है स्कूल से शिक्षक हमेशा नदातर रह रहे हैं।


बलरामपुर जिले में शिक्षा का स्तर गिरता हुआ नजर आ रहा है स्कूल में शिक्षक समय पर नही पहुंच रहे न नहीं पढ़ाई के ओर ध्यान दे रहे हैं। इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। कुसमी के शासकीय प्राथमिक पाठ शाला छाताकोना में देखने को मिला स्कूल से हमेशा की तहत शिक्षक व रसोईया नदारत रहते हैं पढ़ाई के समय नौनिहाल मध्यान भोजन बनाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वही शासकीय प्राथमिक पाठ शाला गजाधरपुर की छात्र-छात्राएं पानी के लिए विवस है स्कूल के पास खेत में हाथ से कुआं खोदकर थाली धोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यहां भी शिक्षक हमेशा की तरह स्कूल से नदारत रहते हैं। इस ओर विकासखंड शिक्षाधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है भगोड़े शिक्षकों को प्रत्येक माह वेतन भी पूरा भुगतान किया जा रहा है।


विकासखंड शिक्षाधिकारी रामपथ यादव ने कहा कि मामला प्रकाश में आया है छाताकोना स्कूल का जांच किया गया मौके से शिक्षक व सहायिका नदारत मिले छात्र-छत्राओं के द्वारा मध्यान भोजन बनाते हुए पाया गया वही गजाधरपुर स्कूल के छात्र-छात्राएं खेत में पानी से थाली धोते हुए मिले दोनों स्कूलों का प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय को भेजा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!