सूरजपुर: सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगे गांव में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्राम पंचायत रामनगर के बांधपारा के लोग लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। इसका कारण है जगह जगह केबल का जल जाना।
दरअसल, विद्युत विभाग द्वारा लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए विद्युत खंभों में जो केबल लगाया गया है वह हिट होकर कई जगह जल गए है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को केवल एक ही फेस में लाइट मिल पा रहा है। इस वजह से आए दिन लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों की शिकायत पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बृजलाल टेकाम , महामंत्री दुर्गा गुप्ता, राहुल जायसवाल ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपकर इस समस्या का समाधान करते हुए गुणवत्तापूर्ण केबल लगाने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके साथ में शिवनारायण सिंह, कमलेश सिंह, नोहर सिंह, ग्रामवासी उपस्थित रहे।