डेस्क: आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और वनप्लस का फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर है। आपके पास वनप्लस स्मार्टफोन लेने के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 1 मई से भारत के अधिकांश शहरों में वनप्लस के स्मार्टफोन बिकना बंद हो जाएंगे। इसलिए अगर आपको वनप्लस स्मार्टफोन लेना है तो 1 मई से पहले दुकान जाकर इसकी खरीदारी कर लें।
1 मई 2024 से भारत के अधिकांश ऑफलाइन और रिटेल स्टोर पर वनप्लस के स्मार्टफोन और कंपनी के दूसरे गैजेट्स मिलना बंद हो जाएंगे। इसलिए अगर आपको या फिर आपके किसी पहचान वाले को वनप्लस का कोई डिवाइस चाहिए तो रिटेल स्टोर पर जाकर 30 अप्रैल 2024 से पहले खरीदारी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस समय वनप्लस पर भारत में बिक्री बंद होने का एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। देश के ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री बंद होने के पीछे रिटेल स्टोर संघ यानी ORA की तरफ से लिया गया फैसला है। ORA की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने भारत में बिक्री के लिए जो वादे संघ से किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है इसलिए वनप्लस के स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइस की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि ORA, दक्षिण भारतीय खुदरा विक्रेता संगठन है। इसने 1 मई से दक्षिण भारत के ऑफलाइन स्टोर पर वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। अब ORA के साथ साथ ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने भी अपने रिटेलर्स की तरफ से वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने के संकेत दिए हैं। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन की तरफ से स्मार्टफोन मेकर कंपनी को इस संबंध में पत्र भी लिखा गया है।
All India Mobile Retailers Association (AIMRA) की तरफ से लिखे गए लेटर में कहा गया है कि वह ORA के निर्णय का समर्थन करती है और अगर वनप्लस इस मामले पर जल्द कोई बड़ा फैसला नहीं लेती तो हो सकता है कि पूरे भारत में ही वनप्लस प्लस के समार्टफोन्स बिकना बंद हो जाएं। आपको बता दें कि ORA करीब 4300 ऑफलाइन स्टोर्स का प्रतिनिधित्व करता है जबकि वहीं AIMRA पूरे भारत में 1,50,000 से अधिक रिटेलर्स का प्रतिनिधित्व करता है।