अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिले मे सुरक्षा व्यवस्था हेतु केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं स्टेट आर्म्ड फ़ोर्स एवं स्थानीय सुरक्षा बल की कुल 09 कम्पनिया प्राप्त हुई हैं। जिले मे मतदान प्रक्रिया से पूर्व तगडी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु केंद्रीय बलों के साथ थाना/चौकी प्रभारियों कों फ्लैग मार्च कर जिले के भीतरी मतदान केन्द्रो तक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने दिशा निर्देश दिए गए थे।
आमनागरिकों कों आगामी मतदान प्रक्रिया से पूर्व निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण प्रदान कर आमनागरिकों मे विस्वास बहाली की जा सके, जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों कों संवेदनशील मतदान केन्द्रो एवं सम्बंधित क्षेत्रो मे एरिया डोमिनेशन कर लगातार फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए गए थे, इसी तारतम्य मे कल दिनांक से आज तक प्रत्येक थाना/चौकी स्तर पर जिला बल के साथ केंद्रीय बलों की टुकड़ियों द्वारा पैदल फ्लैग मार्च कर मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया, मतदान केन्द्रो मे सुरक्षात्मक उपाए के सम्बन्ध मे सम्बंधित थाना /चौकी प्रभारियों के साथ विमर्श कर विभिन्न जरुरी उपाय किये गए।
फ्लैग मार्च के दौरान आमनागरिकों कों मतदान प्रक्रिया मे शामिल होने लगातार प्रेरित किया गया साथ ही संदिग्ध गतिविधियों मे शामिल आसामजिक तत्वों कों कड़ी चेतावनी पुलिस टीम द्वारा दी गई हैं, किसी भी अनैतिक गतिविधियों मे शामिल होने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की सख्त चेतावनी दी गई हैं।