बलरामपुर/बरियों।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत आरा के उप सरपंच के द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनाकर खाद्यान ग़बन करने के आरोप में एसडीएम ने उप सरपंच को निलंबित किया। मामला रामानुजगंज न्यायालय में विचाराधीन है।
एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर ने बताया कि ग्राम आरा निवासी 42 वर्षीय अजीमुद्दीन पिता इमामुद्दीन व 46 वर्षीयब उपेन्द्र सिंह पिता पुरन सिंह ने शिकायत दर्ज कराया था कि ग्राम आरा निवासी उप सरपंच इकबाल के द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनाकर खाद्यान्न का गबन किया है। एसडीएम ने जांच के दौरान उप सरपंच को निलंबित किया। आश्रय की बात है कि राशन कार्ड कौन बनाया राशन कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनाकर जनपद पंचायत कार्यालय जाता है जनपद पंचायत से ऑनलाइन कर राशन कार्ड जिला से बनना है। मामला पांच साल पहले का है न्यायालय में विचाराधीन है। उप सरपंच इकबाल ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत है मामला रामानुजगंज न्यायालय में चल रहा है 22 जून को इसकी सुनवाई है, ग़लत निलंबित किया गया है।