जगदलपुर: बरसात के मौसम की शुरुआत होने के साथ ही बस्तर जिले के वॉटरफॉल में लोकल निवासियों के साथ ही बाहर से भी रोजाना सैकड़ों पर्यटक बस्तर के इस खूबसूरती को निहारने के लिए आ रहे है। लेकिन इस पर्यटन में सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां पर्यटकों अपनी जान को जोखिम में डालकर एन्जॉय तो कर रहे है।कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन भी  समुचित सुरक्षा के उपाय नहीं बरत रहा है।वीडियो में कई लोग सेल्फी लेते और फोटो खिंचवाते कैद हुए है।

पहले हो चुकी हैं कई गंभीर घटनाएं

तीरथगढ़ वॉटरफॉल यह जगह देखने में जितनी सुंदर है। उतना ही यहां पर दुर्घटनाएं घट चुकी हैं। जिसकी बात करें तो यहां कुछ साल पहले टॉप पर बैठे पति-पत्नी में पत्नी की फिसलकर गिर जाने से मौत हो गई थी। इसके अलावा इस जगह से नीचे एक छोटा सा झरना भी है। जिसके नीचे कुंड बना हुआ है। जहां कई हादसे हो चुके हैं और कईयों की डूबने से मौत हुई है। इसलिए पर्यटन स्थलों पर पर्यटक सुरक्षा की अवहेलना से बचें और गैरजरूरी, ज्यादा रोमांच के चक्कर में न पड़ें।

पीटीआई की पर्यटकों से विनम्र अपील कि वे पर्यटन स्थलों में सुरक्षा को लेकर जरूरी सावधानी बरतें ताकि सम्भावित दुर्घटना से बचें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!