कोरबा। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में हरदी बाजार निवासी हरिश्चंद्र मिरी के परिवार ने शुक्रवार रात्रि को एक जंगली सुवामुंडी नाम का पुटू खाया। बताया जा रहा हैं की पुटु खाने के बाद वे रात्रि को सपरिवार खाना खाकर सो रहे थे, इसी बीच रात्रि करीबन 3:00 बजे हरिश्चंद्र मिरी परिवार के सदस्यों में अचानक पेट दर्द चालू हो गया, पेट दर्द चालू होते ही बेचैनी घबराहट होने लगी। तबीयत बिगड़ते देख सब को तत्काल हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसमें संगीता बाई मिरी, प्रेमलता मिरी, चंपा बाई मिरी एवं मुकेश कुमार मिरी गंभीर रूप से पेट दर्द एवं बेचैनी घबराहट हालत पर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डाक्टर व स्टॉफ नर्स के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत में सुधार आया। फिल हाल सबका इलाज जारी है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहायक चिकित्सा अधिकारी युधेश सांडे ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बारिश के समय जंगली पुटू ना खाएं और अपने आसपास को साफ-सुथरा बनाकर रखें, गढ्ढों में पानी भरने ना दे, इससे मच्छर पैदा होती है जिसे अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है इसलिए अपने घर के आस-पास को साफ-सुथरा स्वच्छ बनाए रखें तबीयत खराब होने पर एवं सर्प बिच्छू काटने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!